बड़ी कार्रवाईः मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर धर्मनजोत सिंह कहलों अमेरिका से काबू

बड़ी कार्रवाईः मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर धर्मनजोत सिंह कहलों अमेरिका से काबू

नई दिल्लीः मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड अंतरराष्ट्रीय हथियार माफिया धर्मनजोत सिंह कहलों को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। कहलों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी बताया जाता है। उसपर आरोप है कि मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियार इसने ही गोल्डी बराड़ तक पहुचाए थे। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, धर्मनजोत सिंह कहलों नेशनल और इंटरनेशनल गैंगस्टर को AK-47 और जिगाना जैसे अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई करता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पंजाब पुलिस और NIA को इस वांटेड की तलाश थी। इसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो रखा था, जिसके बाद इसे अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जांच एजेंसियां जल्द ही अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (FBI) से संपर्क करेंगी, ताकि इस वांटेड हथियार माफिया को भारत लाया जा सके। 
धर्मनजोत सिंह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। वह हिरासत में लिए गए एक और वॉन्टेड गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का खासमखास है। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जग्गू ने ही लॉरेंस और गोल्डी से धर्मनजोत की फोन पर बात करवाई थी। धर्मनजोत मोहाली के एक UAPA केस में भी वांटेड है और लंबे समय से  अमेरिका में छुपा हुआ था। बताया जाता है कि वह लॉरेंस और बमबीहा दोनो गैंग्स को हथियार सप्लाई करता था।