दिनदहाड़े बैंक से लौट रहे व्यापारी से 81 लाख की लूट 

दिनदहाड़े बैंक से लौट रहे व्यापारी से 81 लाख की लूट 

जोधपुर। दिनदिहाड़े राजस्थान में अपराधियों ने बैंक से लौट रहे व्यापरारी से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना जिले के फलोदी कस्बे की है जहां दिनदहाड़े व्यापारी से 81 लाख रूपए की लूट हुई। लूट की इस घटना के बाद फलौदी के विभिन्न व्यापारिक संगठनों में भारी रोष है, जिसके चलते फलौदी को बंद भी किया गया। जानकारी के मुताबिक फलोदी के व्यापारी रमेश गुलेच्छा बैंक से ट्रांजैक्शन कर अपनी स्कूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान एक ब्रेजा गाड़ी ने उनकी स्कूटी के आगे गाड़ी लगा कर उनकी स्कूटी को रोका और बैग छीनकर भागने लगे।

इस बैग में व्यापारी के 81 लाख रुपए थे. इस दौरान व्यापारी ने लुटेरों को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। संभवत देसी कट्टे से फायरिंग की गई जिसका छर्रा व्यापारी को भी लगा। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद फलौदी के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने घटना के बाद जोधपुर जिले और आसपास के जिलों में सघन नाकेबंदी करवाई। फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दो बदमाशों को ट्रेस कर लिया है और गाड़ी को भी ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी संभव है।

लूट की घटना के विरोध में व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील टरु के नेतृत्व में बंद का आह्वान किया गया जिसे फलोदी के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने पूरा सहयोग दिया और फलोदी बन्द सफल रहा. व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद की घोषणा के साथ एसडीएम अर्चना व्यास को सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।