हमलावार ने व्यपारी के घर के बाहर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, देखें वीडियो

इन 2 नामी गैंगस्टरों ने किया हमले का दावा

ब्रैम्पटनः कनाडा के ब्रैम्पटन शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते दिनों ब्रैम्पटन में एक व्यवसायी के घर के बाहर फायरिंग हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त फायरिंग से जुड़ी एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। कनाडा में एक्टिव गैंग का दावा है कि इस वीडियो में फायरिंग करने वाला भारतीय गैंगस्टर है।

कनाडा के एक सीनियर जर्नलिस्ट ने जानकारी साझा की है कि वीडियो में फायरिंग करने के बाद सबसे पहला दावा गोल्डी बराड़ की तरफ से किया गया, लेकिन उसी समय एक और दावा सामने आया, जिसमें गोल्डी बराड़ के प्रतिद्वंदी गिरोह लक्की पटियाल ने भी इस फायरिंग की घटना को अंजाम देने का दावा किया है। घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गोल्डी बराड़ पंजाब पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का बेटा है। वह भाई के कत्ल के बाद गैंगस्टर बन गया। अब वह चेहरे बदल-बदलकर क्राइम करवाता रहता है। गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। साल 1994 में जन्म हुआ, माता पिता ने नाम रखा सतविंदर सिंह। पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे।