पंजाबः सड़क हादसे में नहर में गिरा व्यक्ति, मौ+त

पंजाबः सड़क हादसे में नहर में गिरा व्यक्ति, मौ+त

फतेहगढ़ साहिबः जिले के रिवाना ऊंचा गांव के पास एक मोटरसाइकिल चालक के सामने एक आवारा जानवर आ गया। इस हादसे में चालक भाखड़ा नहर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय राजिंदर सिंह गांव सरायबंजारा स्थित पानी की टंकी पर जल सप्लाई विभाग के कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। इस दौरान सुबह राजिंदर सिंह पानी की टंकी के लिए कुछ सामान लेने के लिए पटियाला जा रहा था। रास्ते में गांव रिवाना ऊंचा के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर पुल पर एक आवारा जानवर मोटरसाइकिल के सामने आ गया।

आवारा पशु को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल ग्रिल से टकरा गई और राजिंदर सिंह नहर में गिर गया। राहगीरों की मदद से उसे नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को दिए बयानों में गांव रसूलपुर निवासी गुरध्यान सिंह ने कहा कि उसके पिता राजिंदर सिंह की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मुलेपुर थाने की पुलिस द्वारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।