तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मांगे आवेदन

तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मांगे आवेदन

एस.सी-एस.टी छात्रों के लिए माफ है टयूशन फीस

एम.एस.एम.ई टैकनोलोजी सैंटर बददी करवाएगा मकैनिकल इंजीनियरिंग

प्लेसमेंट की होती है पूरी संभावना

हास्टल सहित कैंटीन की है पूरी व्यवस्था

बददी/सचिन बैंसल: केंद्र सरकार द्वारा बददी के निकट भटौली कलां में स्थापित सर्वसुविधा युक्त एमएसएमई टैकनोलोजी सैंटर में तीन वर्षीय मकैनिकल इंजीनियरिंग डिग्री के लिए प्रवेश खुल गया है। यह केंद्र भारत सरकार द्वारा सुरम्य वादियों में स्थापित किया गया है जिसका उदघाटन शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा सकता है। यहां पर बच्चे दसवीं और बाहरवीं के बाद तीन वर्षीय डिप्लोमा में एडमिशन ले सकेंगे। एस.सी/एस.टी वर्ग (अनूसूचित जाति/जनजाति)के छात्रों के लिए फीस पूरी तरह माफ रहेगी जबकि नाममात्र अन्य शुल्क देना होगा। यहां पर यह विशेषता है कि सैंटर के अंदर हॉस्टल और कैंटीन की पूरी व्यवस्था है। एमएसएमई टैकनोलोजी केंद्र ने दावा किया है कि तीन वर्षीय डिप्लोमा करने के बाद 100 फीसदी प्लेसमेंट होती है जो कि आसपास के उद्योगों में ही समायोजित हो जाता है। इस संदर्भ मेंएम.एस.एम.ई टैकनोलोजी सैंटर भटौली कलां के एडमिशन प्रभारी सुखमन सिंह ने बताया कि कोई भी युवा एडमिशन बारे उनके केंद्र में कभी भी आ सकता है या फोन नंबर 01795299001 पर संपर्क कर सकता है।