राधा कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में 1 फरवरी से 13 फरवरी तक वार्षिक महोत्सव शुरू

राधा कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में 1 फरवरी से 13 फरवरी तक वार्षिक महोत्सव शुरू

ऊना/सुशील पंडित : ऊना जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल (बाबा बाल जी मंदिर कोटला कलां में) स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर  में 1 फरवरी से वार्षिक महोत्सव शुरू हो रहा है ।यह महोत्सव 13 फरवरी तक चलेगा। जिससे अगले 13 दिन तक यहां वृंदावन की झलक देखने को मिलेगी। इस महोत्सव में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वार्षिक महोत्सव के लिए परिसर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाने का काम शुरू हो गया है ऊना शहर में सड़कों के किनारे ध्वज और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इस महोत्सव में श्रीमद् भागवत कथा, रासलीला ,गीता प्रवचन और संकीर्तन के कार्यक्रमों से माहौल भक्तिमय रहेगा। 

इस धार्मिक अनुष्ठान में 1 से 3 फरवरी तक ज्ञानानंद जी महाराज सुबह 11:00 बजे से गीता पर उपदेश देंगे। 4 फरवरी को राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके वार्षिक आयोजन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और शहर के गणमान्य व्यक्तियों को भी निमंत्रण दिया गया है। इस धार्मिक आयोजन पर शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी निकाली जाएगी। 5 और 6 फरवरी को वृंदावन से चित्र- विचित्र की जोड़ी कृष्ण भजनों से रंग जमाएगी। महोत्सव के दौरान 7 से 13 फरवरी तक विश्व विख्यात कथावाचक श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी श्रीमद् भागवत कथा से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबाएंगे। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। इस दौरान बाबा बाल जी महाराज श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। इस दौरान रासलीला का  मंचन भी होगा।