शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए 20 ओवरों का क्रिकेट मैच का आयोजित 

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए 20 ओवरों का क्रिकेट मैच का आयोजित 
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में शिक्षक दिवस मनाया
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ने इन्दिरा स्टेडियम में महाविद्यालय शिक्षकों के लिए 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने किया।  
इस मैच में टीम-बी के कप्तान डा. अश्विनी पटेल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम-ए ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 161 रन बनाए। टीम ए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुमित शर्मा ने सर्वाधिक 65 रन बनाए।  गेंदबाजी करते हुए टीम बी के अक्षय कुमार ने 2 ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट लिए।  महाविद्यालय की टीम-बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी।  टीम ए की तरफ से मानव कुमार ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए।  इस प्रकार महाविद्यालय शिक्षकों की टीम ए ने 28 रनों के बड़े अंतर से टीम-बी पर जीत दर्ज किया।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विजेता ट्राफी टीम ए के कप्तान प्रोफेसर पुनीत प्रेम कंवर ने मुख्यातिथि से प्राप्त किया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमित शर्मा को चुना गया।शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।