महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों को नामचीन कम्पनियों में मिले रोज़गार के नियुक्ति पत्र

महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों को नामचीन कम्पनियों में मिले रोज़गार के नियुक्ति पत्र
महाविद्यालय ऊना के कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा नियुक्ति उत्सव मनाया 
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा नियुक्ति उत्सव मनाया गया। इस उत्सव के मुख्यातिथि ऊना विधानसभा के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा रहे। इस उत्सव में महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों को विभिन्न नामचीन कम्पनियों में रोज़गार के नियुक्ति पत्र माननीय मुख्यातिथि ने अपने कर-कमलों द्वारा प्रदान किया। 
इस मौके पर मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, जब भी मौका मिले उसे मेहनत से करें। सभी छात्रों का मकसद नौकरी प्राप्त कर अपने तथा परिवार के सपने को साकार करना होता है। आप जिंदगी की दौड़ में इस तरीके से चलें कि अपने जीवन में एक मुकाम हासिल कर सकें। आज आप सभी के मेहनत का नतीजा है कि आपको देश की नामचीन कम्पनियों में नियुक्ति प्राप्त हो रही है। 
इस नौकरी उत्सव में मुनीश कुमार, विशाल, नवीन, रोमारियो और आकाश को श्रीराम फायनांस, अमन शर्मा, विनय कुमार और अमित सैनी को एवन साईकिल,सुश्री रितिकक्षा को एलडीटी टैक्नोलॉजी,पलक ठाकुर, हिना, संजना धीमान, प्रियंका, पार्थ घई, आशा रानी की नियुक्ति आइ.आइ.एफ.एल. में हुई है। मनीष, निखिल उपमन्यु, साक्षी, रमन, पंकज और शुभम् का चयन विभिन्न नामचीन कम्पनियों में हुआ। माननीय मुख्य अतिथि से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं था।
इस मौके पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के *सी* प्रमाण पत्र उत्तीर्ण करने वाले कैडेटों को भी मुख्यातिथि ने उनके प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की परिक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एमसीए प्रथम सैमेस्टर विश्वविद्यालय परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री नेहा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर गुरजोत सिंह, सातवें स्थान पर रही सुश्री पायल तथा नोंवें स्थान पर रही सुश्री श्वेता। एमसीए तृतीय सैमेस्टर की विश्वविद्यालय परीक्षा में पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सुश्री श्वेता, चतुर्थ स्थान पर रहे रोहित ढिल्लन तथा सुश्री पलक गोस्वामी को पांचवां स्थान प्राप्त करने पर। एमबीए की सुश्री रितिकक्षा को विश्वविद्यालय परीक्षा में पूरे प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने सभी अतिथि का स्वागत किया। कैरियर प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर पुनीत कंवर प्रेम ने सेल की विभिन्न उपलब्धियों तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राज कुमार ने भाग लेने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
इस मौके पर कांग्रेस बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पितांबर जसवाल, महाविद्यालय पुरातन छात्रसंघ के अध्यक्ष विपिन पुरी, उपाध्यक्ष विक्की सैनी, सचिव चन्द्र मोहन चौहान तथा युवा कांग्रेस के सदस्य मनी सूरी, चांद ठाकुर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।