बल्क ड्रग पार्क का खुले मन से स्वागत करे विपक्षः कंवर

बल्क ड्रग पार्क का खुले मन से स्वागत करे विपक्षः कंवर

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विपक्षी नेता बल्क ड्रग पार्क पर नकारात्मक राजनीति छोड़कर खुले मन से स्वागत करें। कंवर ने कहा कि ड्रग पार्क केंद्र सरकार का हिमाचल प्रदेश और विशेष रूप से जिला ऊना का एक उपहार है। उन्होंने इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि जिला ऊना के इतिहास में इतना बड़ा प्रोजेक्ट कभी नहीं आया, जिससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा तथा इस परियोजना से पूरे जिला ऊना की किस्मत चमक जाएगी। इसलिए विपक्ष इसका विरोध छोड़कर बल्क ड्रग पार्क का स्वागत करे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का फार्मा हब है तथा बल्क ड्रग पार्क के निर्माण से अधिक संख्या में कंपनियां यहां निवेश के लिए आएंगी। जिला ऊना में तैयार होने वाली एपीआई पूरे उत्तर भारत की आवश्यकताओं को पूरा करेगी।

कंवर ने कहा कि इस परियोजना के धरातल पर उतरने के बाद जिला ऊना के निवासियों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी, जिससे प्रदेश सरकार का खजाना भी भरेगा। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के लिए यह बहुत बड़ी परियोजना है।