पंजाब: संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप 

पंजाब: संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप 

पंजाब: संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप 

बलाचौर: गांव बूथगढ़ में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्त दोआब नहर गांव लोहट पुल के पास से लाश मिलने से सनसनी फैल गई। नकारी के अनुसार गांव बूथगढ़ के नरेश कुमार पुत्र चमन लाल (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में गांव लोहट पुल के पास बिस्त दोआब नहर से शव मिला है। मृतक अपने पीछे बुजुर्ग माता, पत्नी नीलम, दो लड़कियां और एक लड़का छोड़ गया है। पत्नी ने बताया कि 17 जनवरी दिन मंगलवार सुबह 6 बजे से उसका पति बिना बताए घर से चला गया। जिसको शाम तक काफी ढूंढा गया परंतु कहीं नहीं मिला। नरेश अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ आया था। गांव सुधा माजरा के एक व्यक्ति के साथ पैसों के लेनदन के कारण 16 जनवरी शाम को पंचायत भी की गई। 

जहां पर उक्त व्यक्ति ने नरेश कुमार को कहा था कि इससे पैसे लेने हैं, पर नरेश ने कहा कि उसने इस व्यक्ति से अपनी कमीशन के पैसे लेने हैं। यह दोनों एक साथ लकड़ी की ठेकेदारी करते थे। करीब एक महीना पहले दोनों अलग हो गए। उसके बाद नीलम ने बताया कि उनके पति को व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। वीरवार करीब 1:30 बजे नहर में बकरियां चराने वाले व्यक्ति ने गांव बूथगढ़ के सरपंच को बताया कि नहर में किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है और कंबल से ढकी हुई है। जब मौके पर जाकर देखा तो वह लाश नरेश कुमार की थी। मौके पर डीएसपी बलाचौर दविंदर सिंह, सदर थाना बलाचौर एसएचओ जनैरल सिंह, थाना काठगढ़ के एसएचओ परमिंदर सिंह, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज एसआई अवतार सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पारिवारिक मेंबर के बयान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। एसएचओ काठगढ़ परमिंदर सिंह ने बताया कि नरेश कुमार का शव कब्जे में लेकर बलाचौर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शव पर कोई चोट का निशान नहीं दिखाई दे रहा है। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत ही पता चल सकेगा कि किन परिस्थितियों में नरेश की मौत हुई है। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।