जालंधरः लूटपाट के मामले में तीन गिरफ़्तार, एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

जालंधरः लूटपाट के मामले में तीन गिरफ़्तार, एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद

जालंधरः थाना फिलौर की पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से एक पिस्तौल प्वाइंट 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक कार और दो तेज़धार हथियार बरामद किए हैं। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान अमनदीप उर्फ अमना निवासी महीमपुर, राजप्रीत उर्फ सूरज निवासी बेगोवाल और सतनाम उर्फ सती निवासी शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 जून को जगरोह थाना काहनवा निवासी संजीव कुमार ने उनकी टीम को शिकायत दी थी कि वह अपनी गाडी को लेकर लुधियाना की तरफ जा रहा था उसी दौरान हाईवे पर कार सवार तीन लुटेरों तेज़धार हथियार दिखाकर उसके पैसे छीन कर फरार हो गए है, शिकायत के बाद उनकी टीम के एएसआई बाबा सिंह के मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके कि उनके गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल है और यह कहां कहां वारदातों को अंजाम दे चुके है।