जालंधरः ताजपुर चर्च पर लगे धोखाधड़ी के आरोप

जालंधरः ताजपुर चर्च पर लगे धोखाधड़ी के आरोप
जालंधरः ताजपुर चर्च पर लगे धोखाधड़ी के आरोप

प्रार्थना के नाम पर परिजनों से ठगे 65 हजार रुपए, बच्चे की मौत

जालंधर/वरुण: खुरला खिंगरा में स्थित ताजपुर चर्च में धर्म के नाम पर धोखाधड़ी की गई। जिस कारण एक नवजात शिशु की मृत्यु हो गई। बच्चे के परिजनों के अनुसार बच्चा ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त था, तभी उन्होंने एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा जो कि ताजपुर चर्च का था। जिसमें चर्च के पास्टर बृजेंद्र मरे हुए लोगों को जिंदा और बीमार लोगों को ठीक कर रहे थे। जिससे प्रभावित होकर बच्चे के परिजन उसे ठीक करवाने के लिए ताजपुर चर्च आ पहुंचे।

तत्पश्चात उन्हें पता चला की स्पेशल प्रार्थना करवाने के लिए उन्हें 15000 रुपए देने होंगे जब  इस प्रार्थना से बच्चा ठीक नहीं हुआ तब उन्होंने दूसरी स्पेशल प्रार्थना करवाने के लिए 50000 रुपए की डिमांड कर डाली। बच्चे के परिजनों ने 50000 रुपए दे दिए, लेकिन फिर भी बच्चा ठीक नहीं हुआ। पुलिस ने चर्च वालों का साथ देते हुए बच्चे के परिजनों को गाड़ी कराकर दिल्ली नागलोई भेज दिया।  

पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजनों ने कहा कि वह कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं, जबकि बच्चे के परिजनों ने मीडिया में बताया कि उनके साथ धर्म के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। वहीं दूसरी ओर चर्च के प्रधान अवतार सिंह ने मीडिया कर्मियों को खबर ना करने के लिए कहा। लेकिन जब मीडियाकर्मी ना माने तो उन्होंने मीडिया कर्मियों को लांबड़ा थाने के अंदर ही धमकी दे डाली, कि थाने के बाहर जाते हैं आपके साथ कुछ भी हो सकता है।