जालंधर: एक ही मंच पर इकट्ठे हुए चन्नी, रिंकू और शीतल अंगुराल, देखे वीडियो

जालंधर: एक ही मंच पर इकट्ठे हुए चन्नी, रिंकू और शीतल अंगुराल, देखे वीडियो

जालंधर (ENS) : श्री सिद्ध शक्ति पीठ देवी तालाब मंदिर में बैसाखी के पर्व पर आयोजित भगवान बालाजी की चौंकी रखी गई। जहां प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर भगत झूम उठे। इस धार्मिक प्रोग्राम में राजनीतिक नेता भी कन्हैया मित्तल के भजन सुनने के लिए पहुंचे। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति नेताओं ने धार्मिक स्थलों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। जहां बीते कुछ दिनों से जालंधर दौरे पर पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक होते देखे जा रहे हैं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

वहीं देर रात श्रीदेवी तालाब मंदिर में भी धार्मिक स्थल पर पूर्व सीएम चन्नी पहुंचे। वही चन्नी के धार्मिक स्थलों में माथा टेकने के दौरान भाजपा नेताओं ने भी धार्मिक स्थलों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। इस दौरान देर रात श्रीदेवी तालाब मंदिर में कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम के दौरान साथ ही पूर्व CM चन्नी और सुशील रिंकू व शीतल अंगुराल भी मंच पर एक साथ बैठे नजर आए। 

इन तीनो को साथ बैठा देख कर कयास लगाए जा रहे है कि कहीं चन्नी भी कांग्रेस का साथ न छोड़ दें। क्योकि अभी तक चन्नी की टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। वहीं आज अकाली दल के सीनियर नेता पवन कुमार टीनू ने पार्टी का साथ छोड़कर आप पार्टी ज्वाइन कर ली। जल्द ही कांग्रेस, आप और अकाली दल अपने उम्मीदवारों को जालंधर सीट से मैदान मे उतरने की घोषणा कर सकती है।