मोटे अनाज को आहार में शामिल करें युवा, नशे से रहें दूर

मोटे अनाज को आहार में शामिल करें युवा, नशे से रहें दूर

ऊना/ सुशील पंडित : नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से लोकल आवश्यकता थीम पर आधारित कार्यक्रम का एसईडीआई संस्थान ऊना में किया गया।
इस कार्यक्रम में आरटीओ ऊना राजेश कौशल ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा गुड स्मेरिटन बनकर लोगों की सहायता करने के लिए अग्रसर रहने का आहवान किया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ऊना से जन शिक्षा एवं सूचना  अधिकारी शारदा सारस्वत द्वारा प्रतिभागियों को नशा निवारण के बारे में बताया गया। कृषि विभाग ऊना से विषयवाद विशेषज्ञ प्यारो देवी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपने खानपान में मोटे अनाज का अधिक से अधिक प्रयोग करें। इसके अलावा उन्होंने कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं एवं सहित अनुदान योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि स्थानीय आवश्यकताओं के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र युवाओं को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन करता है। इस वर्ष नशा निवारण, सड़क सुरक्षा व अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 जैसे विषयों को प्राथमिकता के तौर पर चयनित किया गया है ताकि युवा नशे जैसी प्रवृत्ति से दूर रहें। सड़क दुर्घटना कम हो तथा हम स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होने के लिए मोटे अनाजों का दैनिक आहार में सेवन करें क्योंकि युवा पीढ़ी में सकारात्मकता ही देश की प्रगति की ओर पहला कदम है। हम स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर  होने के लिए मोटे अनाजों का दैनिक आहार में सेवन करें क्योंकि युवा पीढ़ी में सकारात्मकता व स्वस्थ स्वस्थ दृष्टिकोण ही समाज में परिवर्तन लाकर विकास की धारा को तेज कर सकता है।

नईलेट के एडमिन डायरेक्टर बिंदु महाजन द्वारा प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि स्वरोजगार अपनाएं और अन्य लोगों को भी कौशल विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभ लेने के लिए जागरूक करें। अधिवक्ता शिखा भारद्वाज ने नशे व सड़क सुरक्षा से जुड़ी कानूनी जानकारियां बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी ऊना के कार्यक्रम संचालक एवं संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज एसईडीआई अंबुजा फाउंडेशन संस्थान के  प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार, प्रभजोत  मंच संचालक एवं ब्यूटीपार्लर ट्रेनर निशा उपाध्याय, श्वेता, अजय कुमार, कनिका  शुक्ला, प्रीत कौर अन्य उपस्थित रहे।