गांव कलरूही में रास्ते को लेकर विवाद, डीसी को सौंपा मांग पत्र

गांव कलरूही में रास्ते को लेकर विवाद, डीसी को सौंपा मांग पत्र

ऊना/सुशील पंडित: ग्राम पंचायत कलरुही में वार्ड नं 3 व 4 के रास्ते का काम लगभग तीन महीने पहले पंचायत ने खत्म कर दिया है। लेकिन रास्ता यहां से शुरू होता था वहां पर एक पुली बननी थी और जहां से स्थानीय लोग गुजरते थे वो भूमि साथ लगते भूमि मालिक की थी और उसने पुली बनाने के लिए एक महीने का वक्त दिया था। लेकिन पंचायत ने अभी तक कुछ नहीं किया। स्थानीय निवासी दो दिन पहले उस रास्ते से गुजरने लगा और रास्ता बंद और खराब होने के कारण वो गिर गया और उसके हाथ को चोट लग गई।

स्थानीय निवासियों का कहना है की तीन से चार महीने पहले का सीमेंट जोकि पंचायत में आ रखा है उसे इस पुली के निर्माण के लिए न लगाया जाए ।इस कार्य के लिए इसके रेजुलेशन में डाला हुआ है वह इस पुली में लगना चाहिए। अगर इस पुली में पुराना या खराब सीमेंट लगाया जाता है तो इसके खिलाफ हम प्रशासन से कड़ी कारवाई की मांग करेगें।

आज सभी स्थानीय निवासियों ने ग्राम पंचायत कलरुही में प्रधान और एसडीएम अम्व व   डीसी ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन दिया व  इस समस्या का जल्द हल करने की मांग की। वहीं जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि उनसे ग्रामीण मिले हैं संबंधित विभाग से बात करके जल्द ही इनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा।