16.48 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा युवक

16.48 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा युवक

ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस ने 16.48 ग्राम चिट्टे के अलावा 16800 रुपये सहित एक युवक को गिरफ्तार किया था।अम्ब में घर से चिट्टे का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित को अदालत ने तीन दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को  अदालत में पेश किया था। यहां एसीजेएम निरंजन सिंह ने आरोपित को दोबारा सोमवार को अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। पुलिस की एसआईयू आरोपित राकेश कुमार  निवासी पंजोआ लडोली के अम्व स्थित सिविल अस्पताल के पास किराए के कमरे में रखी हुई अलमारी के रैक से 16.48 ग्राम चिट्टे के अलावा 16800 रुपये भी बरामद किए थे। वीरवार दोपहर को एसआईयू ऊना वीरवार को अंब क्षेत्र में मादक पदार्थो बरामदी के लिए गश्त पर थी। इसी बीच टीम को सूत्रों से सूचना मिली की आरोपित राकेश कुमार अम्व में किराए पर लिए हुए कमरे से चिट्टा बेचने का कारोबार करता है। इसी आधार पर जब पुलिस ने आरोपित के कमरे में दबिश दी तो तलाशी के दौरान उन्हें अलमारी से चिट्टे की खेप के साथ नगदी भी बरामद हुई थी।थाना प्रभारी अम्व आशीष पठानिया ने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित को पुलिस ने अदालत में पेश किया था। जहां अदालत ने उसे सोमवार तक रिमांड पर जेल भेज दिया है।