मौसम ने ली करवट, शिमला बना जालंधर, लोगों को गर्मी से मिली राहत, देखें वीडियो

मौसम ने ली करवट, शिमला बना जालंधर, लोगों को गर्मी से मिली राहत, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: शहर में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली। वहीं अप्रैल में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश के साथ-साथ एक बार फिर से ओलावृष्टि हो रही है। ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आज दोपहर बाद पंजाब के कई हिस्सों में काले बादल छा गए और कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है।  

गौरतलब है कि इससे पहले 15-16 को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। वहीं आज हो रही बारिश से एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन दूसरी ओर बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। किसानों की फसलें तैयार हैं। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटियाला में तूफान की आशंका है। लुधियाना में बादल छाए रहेंगे। 20 अप्रैल को पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, एसबीएस नगर, रूपनगर, पटियाला और संगरूर में बारिश की उम्मीद है। जबकि पश्चिमी मालवा में 20 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आएगी।