हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या का वीडियो आया सामने! हत्‍यारों ने बरसाईं 50 गोलियां

हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या का वीडियो आया सामने! हत्‍यारों ने बरसाईं 50 गोलियां

ओटावा: कनाडा और भारत के बीच पिछले एक हफ्ते से काफी तनाव है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्‍तानी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या का आरोप लगाया। ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के भारत पर आरोप लगाए जिनका भारत सरकार ने खंडन कर दिया। ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंट्स और खालिस्तानी आतंकी की हत्या के बीच एक लिंक होने की बात कही है। लेकिन अब एक अमेरिकी अखबार ने एक वीडियो के हवाले से कुछ सनसनीखेज दावे किए हैं। इस साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निज्जर भारत से अलग एक खालिस्तानी देश की मांग करता आ रहा था। जुलाई 2020 में भारत ने उसे 'आतंकवादी' घोषित किया था।

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने सिक्‍योरिटी कैमरे पर रिकॉर्ड वीडियो के हवाले से कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं। अखबार के मुताबिक कैमरे के वीडियो से पता चलता है कि एक सेडान ने कनाडा में रहने वाले सिख हरदीप सिंह निज्जर के ट्रक को रोका था। इसके बाद दो बंदूकधारियों ने निज्‍जर को मार डाला। अखबार के मुताबिक इससे पता लगता है कि निज्जर को मारने के लिए कनाडा के अधिकारियों की तरफ से जो कुछ भी बताया गया है कि उससे भी ज्‍यादा जटिल ऑपरेशन का खुलासा हुआ है। अखबार ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है कि निज्‍जर की हत्या में कम से कम छह लोग शामिल थे।

ब्रिटिश कोलंबिया सिख गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह की मानें तो हाल ही में निज्जर के मैकेनिक को उसके ट्रक के व्हील वेल में एक ट्रैकिंग डिवाइस भी मिली थी। वीडियो बताया जा रहा है कि 90 सेकेंड का है। इसमें नजर आ रहा है कि निज्जर का ग्रे रंग का ट्रेक गुरुद्वारे की पार्किंग से निकल रहा है। एक सफेद सेडान स्क्रीन पर नजर आती है और वह भी ट्रक की स्‍पीड से आगे बढ़ती है। इसके बाद वह ट्रक को ओवरटेक करती है और फिर सेडान ट्रक के साथ-साथ चलती है। जैसे ही वे बाहर निकलने के करीब आते हैं, सेडान फिर निज्जर के ट्रक से आगे निकल जाती है।

कार गेट पर रुकती है और ट्रक फंस जाता है। इस बीच हुड वाली स्वेटशर्ट पहने दो आदमी आगे बढ़ते हैं और सेडान के दूर हटते ही ड्राइवर की सीट पर बंदूक तान देते हैं। फिर बंदूकधारी उसी दिशा में भागते हैं जिस दिशा में निज्‍जर होता है। समुदाय के सदस्यों का कहना है कि जांचकर्ताओं ने उन्हें बताया कि बंदूकधारियों ने करीब 50 गोलियां चलाईं। इनमें से 34 निज्जर को लगीं थीं। गुरुद्वारे के सदस्यों ने उन्हें 'सिख गेटअप' में बताया है। कुछ लोगों ने बंदूकधारियों का पीछा किया, जिनमें से एक ने उन पर पिस्तौल तान दी। वे तीन और व्‍यक्तियों के साथ इंतजार कर रही एक कार में सवार हो गए।