केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सत्ती के समर्थन में की जनसभा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सत्ती के समर्थन में की जनसभा

पीजीआई, ट्रिपल आईटी, ड्रग पार्क, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और वंदे भारत ट्रेन को आधार बता विकास का किया दावा

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नामांकन पत्र का मंगलवार को अंतिम दिन था। नामांकन पत्र के अंतिम दिन ऊना सदर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल सत्ती ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सती का नामकरण पत्र दाखिल कराने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे और उनके समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा से पूर्व पार्टी प्रत्याशी सतपाल सत्ती ने अपने समर्थकों के साथ हिमाचल प्रदेश की सीमा मैहतपुर से लेकर ऊना शहर तक लगभग 12 किलोमीटर तक अपना शक्ति प्रदर्शन किया।

सतपाल सत्ती के समर्थन में काफी भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम नजर आया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से विकास कार्य की झड़ी लगाने का दावा किया। उन्होंने अपने दावे के पक्ष में ऊना में पीजीआई, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ट्रिपल आईटी, ड्रग पार्क और वंदे भारत ट्रेन का जिक्र किया। ठाकुर ने पार्टी की सरकार बनने पर और सतपाल सत्ती के जीतने पर उन्हें सरकार में बड़ा पद दिए जाने के संकेत भी दिए। 

वहीँ सतपाल सत्ती ने नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद ऊना सदर से भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया जाने का दावा किया। उन्होंने विधायक ना होने के बावजूद पिछले 5 साल में ऊना सदर विधानसभा में विकास कार्य के आधार पर जनता के बीच जाने का दावा किया।