दर्दनाक हादसा : नदी में डूबने से सगे भाई-बहन सहित 3 बच्चों की मौ'त

दर्दनाक हादसा : नदी में डूबने से सगे भाई-बहन सहित 3 बच्चों की मौ'त

नई दिल्ली :  राजस्थान के कोटा के बपावर क्षेत्र में दर्दनाक घटना हो गई। यहां नदी में डूबने से सगे भाई-बहन सहित तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 6, 8 साल और 11 साल है। हादसे का शिकार हुए बच्चे होली पर रंग खेलने के बाद नहाने गए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह घटना कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के बपावर थाना क्षेत्र के उमरदा गांव की है। यहां तीन बच्चे परवन नदी में नहाने गए थे। जब बच्चे नदी में नहा रहे थे, उसी दौरान वे गहराई में डूबने लगे इनमें दो बच्चे और एक बालिका पानी में डूब गई। इनमें दो सगे भाई बहन थे और एक चाचा का बेटा था। तीनों बच्चे खड़िया पंचायत के उमरदा गांव के निवासी थे, जो होली खेलने के बाद नदी पर नहाने गए थे।

जब बच्चे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। काफी देर तक खोजबीन के बाद तीनों बच्चों के शव नदी में मिल गए। ग्रामीणों ने बच्चों के शव बाहर निकाले। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीनों बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। बपावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के बाद होली के मौके पर बच्चों के घरों में मातम पसर गया।