आप पार्टी के इस नेता के घर ED की छापेमारी

आप पार्टी के इस नेता के घर ED की छापेमारी

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करने के बाद एक बार फिर से ED एक्शन में आ गई है। इस बार ED ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंघला के घर छापेमारी की है।  दीपक सिंघला आम आदमी पार्टी प्रत्याशी थे और विश्वास नगर से  चुनाव लड़ चुके हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय की दूसरी बड़ी रेड है। इसके अलावा विधायक गुलाब सिंह यादव, जो कि मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं उनके घर भी 23 मार्च को छापेमारी की गई है।

दीपक सिंघला दिल्ली के एमसीडी के आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी हैं। इसके अलावा वो माहराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं। ED ने दीपक सिंघला के घर किस मामले में रेड मारी है इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस छापेमारी को गोवा से लिंक किया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह छापेमारी कथित तौर पर शराब घोटाले से भी जुडी हो सकती है।