ऑनलाइन बेटी के लिए मंगवाया 92 हजार का लैपटॉप, बॉक्स खोलने पर उड़े होश

ऑनलाइन बेटी के लिए मंगवाया 92 हजार का लैपटॉप, बॉक्स खोलने पर उड़े होश

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने 12वीं में पढ़ने वाली बेटी के लिए डेल का एक टच स्क्रीन लैपटॉप (Dell 2in1 Inspiron 7420 Laptop) Amazon.in से मंगवाया। लैपटॉप की कीमत थी तकरीबन 1,25,000 रुपये. लेकिन Amazon सेल में उन्हें डिस्काउंट दिया गया। उनसे सिर्फ 92,749.52 रुपये लिए गए। लेकिन ग्राहक का कहना है कि जब उनके घर लैपटॉप पहुंचा तो उनकी बेटी हैरान रह गई। Amazon ने 54,348 रुपये वाला एक लैपटॉप उन्हें भेज दिया जिसकी मौजूदा कीमत सिर्फ 38,490 रुपये है। दूरदर्शन बिहार में काम करने वाले ग्राहक ने बताया कि लैपटॉप, 23 सितंबर को ऑर्डर किया गया था।

उन्हें 1 अक्टूबर को लैपटॉप की डिलीवरी हो गई। शिकायत करने पर Amazon ने जांच की और कंपनी लैपटॉप रिटर्न लेने के लिए तैयार हो गई। 8 बार Return Request किया लेकिन ग्राहक ने बताया कि लैपटॉप वापस लेने के लिए 16 अक्टूबर तक Amazon की ओर से कोई भी व्यक्ति नहीं आया। इस दौरान वे 8 बार Return Request और Pickup Schedule करवा चुके हैं। कई बार Amazon के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से भी बात की गई। लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। 23 दिन बाद भी ना सामान मिला, ना पैसे वापस हुए कुल मिलाकर देखें तो 92,749.52 रुपये की रकम चुकाने के 23 दिन बाद भी ग्राहक को ना तो वो सामान मिला जिसे उन्होंने ऑर्डर किया था और ना ही Amazon की ओर से उन्हें पैसे ही अब तक रिफंड किए गए हैं।