IND vs PAK के बीच अब इस दिन होगा कड़ा मुकाबला! 

IND vs PAK के बीच अब इस दिन होगा कड़ा मुकाबला! 

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिल सकता है। ग्रुप स्टेज में भी दोनों टीमें एक दूसरे से टकराई थी, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला धुल गया था। वहीं नेपाल के खिलाफ भी टीम इंडिया का मैच बारिश के कारण बाधित रहा, लेकिन संशोधित किए गए लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ सुपर-4 में एंट्री मार ली। पाकिस्तानी टीम तीन अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं टीम इंडिया के पास भी तीन अंक हैं, लेकिन उसका रन रेट पाकिस्तान से कम है। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने से उसके रन रेट का खाता नहीं खुला था।

एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल की टीम है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है। सुपर-4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होगा। वहीं एशिया कप के शेड्यूल के मुताबिक 10 सितंबर को ए1 और ए2 के बीच मुकाबला होना है। पाकिस्तानी टीम ग्रुप ए में पहली ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं नेपाल को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही। ऐसे में शेड्यूल के मुताबिक सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी बार टक्कर हो सकती है।