डीलर सहित 2 लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप 

डीलर सहित 2 लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप 

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को पटना के दो अलग-अलग इलाकों में दो लोगों की हत्या कर दी गई। पहली घटना परसा बाजार थाना क्षेत्र की है जहां एक व्यक्ति की गंभीर वार कर के हत्या कर दी गई वहीं धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर बाजार में एक डीलर की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। हत्या की दोनों घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने दोनों मामले में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धनरूआ थाना क्षेत्र के बीर बाजार में अपने घर पर बैठे एक 55 वर्षीय अधेड़ और जन वितरण विक्रेता खुबल यादव को देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर स्थिति में खुबल यादव को पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार ले लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक खुबल यादव मूल रूप से थाना के जौदीचक जलालपुर का रहने वाला था। विगत दो वर्षो से उसने धनरूआ के बीर बाजार में एक मार्केट सह मकान बना लिया था और यहीं परिवार के साथ रहता था।

पुलिस ने घटना के बाद जौदीचक जलालपुर गांव में छापामारी कर आधा दर्जन संदिग्ध ब्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। पुलिस की मानें तो घटना का कारण पूर्व से गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद है। हत्या उसी विवाद में हुई है। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस इसके अलावे अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। घटना के बाद से बीर बाजार में तनाव बना हुआ है।
 
दूसरी घटना पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र की है जहां कुरथौल के परशुराम चक में रमेश यादव नाम के एक व्यक्ति की सिर पर गंभीर वार कर हत्या कर दी गई और शव को एक गड्ढे में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधि गब्बर सिंह और ध्रुव यादव भी परिजनों से मिलने पहुंचे। बताया जाता है कि रमेश का गोतिया से जमीनी विवाद और पैसे का लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था और उसी को लेकर के घटना को अंजाम दिया गया है। 

मृतक के भाई दिनेश यादव ने हत्या का आरोप मनोज सिंह और लालबाबू राय पर लगाया है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद परसा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करने के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।