राम लला की मूर्ति स्थापना को लेकर बीबीएन में रामभक्तो में भारी उत्साह

 राम लला की मूर्ति स्थापना को लेकर बीबीएन में रामभक्तो में भारी उत्साह

बद्दी व नालागढ़ बाजार श्री राम ध्वज से सजे

शनिवार को निकालेगी बद्दी से नालागढ़ तक शोभायात्रा

सचिन बैंसल/बददी :22 जनवरी को आयोध्या में श्री राम की मूर्ति स्थान को लकेर बीबीएन में लोगों का उत्साह चरम सीमा पर है। हर व्यक्ति ने अपने घर व दुकानों पर श्री राम व हनुमान के ध्यज लगाए है। श्री राम की इस पावन कार्यक्रम को लेकर बीबीएन में दर्जनों दुकानदारों ने श्री राम के झंडे, बैज व अन्य सामानों को लेकर दुकाने सजा ली है। जिसमें ग्राहक जम कर बिक्री कर रहे है।बद्दी साई मार्ग पर रणजीत कुमार, ब्यास व शंकर सिंह ने भगवान श्रीराम के ध्वज, बैज व अन्य छोटे बच्चों को इस कार्यक्रम से जुड़ी सामग्री की दुकाने सजाई है। अकेले बद्दी में दो दर्जन से अधिक दुकानों में यह सामग्री आसानी से मिल रही है। रणजीत कुमार ने बताया कि आयोध्या में श्री राम मंदिर में राम लला के आगमन में लोगों को रोजगार के अवसर मिले है। कई लोगों राम लला की सामग्री बेच कर अपने गुजारा कर रहे है। वह प्रति दिन तीन हजार से अधिक का सामान बेच रहे है।बद्दी निवासी कृष्ण कौशल ने बताया कि लोगो में 22 जनवरी को लेकर काफी उत्साह है लोग अपने बाईक व गाडिय़ों को श्री राम व हनुमान के ध्वज से सजा रहे है। पूरा बद्दी बाजार में  श्री राम के ध्वज से राममय हो गया है। इस पुनीत कार्य से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। विहिप के कार्यकर्ताओ ने हर घर में पूजित अक्षत व पत्रक बांट कर लोगों को अपने अपने मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों के आमंत्रित किया है।  शनिवार को बद्दी से नालागढ़ तक शोभा यात्रा निकल रही है जिसमें सैंकड़ो वाहन व दुपहिया वाहन  चालक भाग लेंगे। इन भक्तों के लिए नालागढ में भंडारे का भी आयोजन किया गया है।