राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मनाया शिक्षक दिवस

राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मनाया शिक्षक दिवस

ऊना/ सुशील पंडित : हिमोत्कर्ष परिषद के संयुक्ता चौधरी महिला प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को बच्चों द्वारा अध्यापक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेश सैनी ने विशेष तौर पर शिरकत की। बच्चों ने प्रधानाचार्य नरेश सैनी व अन्य अध्यापकों से केट कटवाकर कार्यक्रम का आगाज किया। संस्थान की छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों के लिए चायपान का भी प्रबंध किया गया था।

प्रधानाचार्य नरेश सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए  जीवन में आगे के लिए तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। इसलिए बच्चे को हर काम में परिपक्व होना पड़ेगा। हिमोत्कर्ष के जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं छात्रा ज्योति ने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य रंजू बाला, मीना ठाकुर, निशा रानी, नेहा पटियाल, सेवानिवृत अध्यापिका मंजू मनकोटिया सहित संस्थान की छात्राएं उपस्थित रही।