PUSU के कैंपस में प्रेसिडेंट कैंडिडेट की हुई पिटाई, धरने पर बैठे स्टूडेंट्स, देखें वीडियो

PUSU के कैंपस में प्रेसिडेंट कैंडिडेट की हुई पिटाई, धरने पर बैठे स्टूडेंट्स, देखें वीडियो

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गर्म है। वहीं, सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (PUSU) से अध्यक्ष पद के दावेदार देवेंद्र पाल सिंह की पिटाई की गई। यह पिटाई फार्मास्यूटिकल विभाग के बाहर प्रचार के दौरान की गई। पंजाब यूनिवर्सिटी में 6 सितंबर को छात्र संघ चुनाव है। जिसके लिए सोमवार प्रचार का अंतिम दिन था।

जानकारों के अनुसार, देवेंद्र पाल सिंह चंद समर्थकों के साथ प्रचार के लिए फार्मास्यूटिकल विभाग में पहुंचा था। यहां पर अचानक 15 से 20 युवकों ने आकर देवेंद्र पाल सिंह के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद सभी छात्र संगठन पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर बैठकर धरना दे रहे हैं। धरने पर आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग CYSS को छोड़कर सभी छात्र संगठन मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सीवाईएसएस उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जाए।