अंतरराष्ट्रीय जंबूरी कल्चरल में बढ़िया प्रर्दशन करने पर की छात्रा मानसी सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय जंबूरी कल्चरल में बढ़िया प्रर्दशन करने पर की छात्रा मानसी सम्मानित

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की छात्रा मानसी राणा ने हाल ही में कर्नाटक में हुई अंतरराष्ट्रीय जंबूरी कल्चरल एक्टीविटीज में जिला ऊना के साथ साथ हिमाचल प्रदेश स्काउट एवं गाइड टीम का नेतृत्व किया था।मानसी राणा के बढिया प्रदर्शन करने पर रविवार को छात्रा मानसी राणा के घर पहुंचे एन एस एस प्रदेश प्रभारी व प्रवक्ता पवन कुमार, प्रवक्ता सुनील धीमान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा ने मानसी की इस उपलब्धि पर सम्मानित किया तथा भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करने की सलाह दी।

बहीं पर मानसी राणा ने बताया कि मुझे ऐसी उम्मीद भी नहीं थी कि मुझे मेरी मेहनत का इतना बड़ा इनाम मिलेगा। मानसी राणा ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय जिला शिक्षा विभाग उप निदेशक देवेन्द्र चंदेल, स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल,एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल, जिला ऊना सैनिक बोर्ड के सेवानिवृत्त उपनिदेशक मेजर रधुवीर सिंह सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों को दिया।