11वीं जिला स्तरीय  वुशु प्रतियोगिता का प्रदेश 

11वीं जिला स्तरीय  वुशु प्रतियोगिता का प्रदेश 

सचिव पीएन आजाद ने किया आगाज,

दो दिवसीय प्रतियोगिता का शनिवार को होगा समापन

बद्दी/सचिन बैंसल : दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वुशु प्रतियोगिता का विधिवत आगाज शनिवार को एसोसिएशन के प्रदेश सचिव  पी एन आजाद  ने किया।  जिला वुशू संघ के प्रधान आनंद ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नव आदर्श पब्लिक स्कूल बद्दी के प्रांगण में 11वी जिला स्तरीय सब  जूनियर सीनियर वुशू प्रतियोगिता (लड़के व लड़कियां) का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगीता मे जिला सोलन के पांच खंडों से 65 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी सानसू व तालु प्रतिस्पर्धा मे अपना दमखम  दिखाएगे। 

मुख्य अतिथि  ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों से ही हमारा मानसिक व सामाजिक विकास होता है। खेलों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेलों से हमारे बच्चों व युवाओं के बीच नेतृत्व की क्षमता का ईजाद होती है। पी एन आजाद ने  हिमाचल प्रदेश मे वुशु खेल की उपलब्धियां गिनाई और खेल के प्रति खिलाडियों को जागरूक किया  उन्होंने इस 11वी जिला स्तरीय  वुशू प्रतियोगिता में  खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया तथा कहा खिलाडियों के  उज्जवल भविष्य की  कामना करता हूँ और राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश व जिला का नाम भी रोशन करें। इस अवसर पर सभी ब्लॉक से आए संघ के अधिकारियों का अभिनंदन व स्वागत किया गया।  उन्होने इस  सफल आयोजन के लिए जिला वुशू संघ सोलन की टीम व समस्त अधिकारीयो को बधाई व् शुभकामनाये दी।  पी एन आजाद  ने जानकारी दी कि हिमाचल में वुशु खेल कोटे से 40 खिलाडी विभिन्न सरकारी विभागो में रोजगार प्राप्त कर चुके है। 

राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगीता का आयोजन शीघ्र ही बददी मे ही करवाया जाएगा।  पीएन आजाद को अध्यक्ष, नव आदर्श स्कूल बददी हरदेव सैनी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर विशेष अतिथि  जिला के प्रधान आनंद ठाकुर, सचिव श्याम लाल, बलजीत राणा, रमेश ठाकुर, देव चौधरी, विनय शर्मा, राधाचरण सुरेश, ममता सैनी, फ़ुलन , रेखा, किरण कुमारी, मीना,  अनिता ,अंजना देवी, आशा व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।