राज्य सरकार गैस्ट टीचर रखकर युवाओं के साथ कर रही धोखा : बलराम बबलू

राज्य सरकार गैस्ट टीचर रखकर युवाओं के साथ कर रही धोखा : बलराम बबलू

ऊना/सुशील पंडित : प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार द्वारा स्कूलों-कॉलेजों में 2600 गेस्ट टीचर की भर्ती की घोषणा को जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बलराम बबलू ने युवाओं के साथ धोखा करार दिया है। वीरवार को जारी ब्यान में बबलू ने कहा कि ये भर्ती युवाओं की प्रतिभा का अपमान व शोषण है। जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बलराम बबलू ने आरोप लगाया कि एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी के साथ सत्ता में आयी सुक्खू सरकार आज अपने चहेतों को लाभ देने के लिए इस प्रकार की योजनाओं लाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन बोर्ड को बंद करके मेरिट को दरकिनार कर आज सरकार गेस्ट टीचर भर्ती क़े माध्यम से युवाओं को 200-300 रुपये प्रति पीरियड मानदेय देकर युवाओं की डिग्री व उपाधि का अपमान कर रही है। सरकार युवाओं की बेरोजगारी और उनकी मज़बूरी का लाभ उठा कर इसी योजनाओं के माध्यम से उनका शोषण करने का प्रयास करना चाहती है। उन्होंने कहा सरकार से गेस्ट टीचर भर्ती की नीति को तुरंत वापिस लेने की मांग की है। उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार से आग्रह किया कि वह अपने चुनावी वायदे क़े अनुसार एक लाख सरकारी नौकरी दे और चयन आयोग बोर्ड क़े माध्यम से पढ़े लिखें बेरोजगार युवाओं को स्वाभिमान और सम्मान से नौकरी प्रदान करें।