तेज रफ्तार स्कूटी ने राहगीर को टक्कर मारी

तेज रफ्तार स्कूटी ने राहगीर को टक्कर मारी
ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार में सड़कों पर भाग रही हजारों मोटरसाइकलों और स्कूटरों ने कई हादसों को भी अंजाम दिया है। पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं की गिनती में भी बढ़ौतरी देखी गई है। इसका एक बड़ा कारण बाहरी राज्यों से आ रहे श्रद्धालुयों द्वारा लापरवाही से वाहन चलाना भी माना जा सकता है। मंगलवार को कुरियाला गांव के सुनील कुमार पुत्र तरसेम लाल ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

कि हमीरपुर की ओर से आई एक तेज रफ्तार स्कूटी आई और सड़क किनारे चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर से राहगीर को गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर रोपड़ जिले के वारतु लोदीपुर गांव के व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के अधीन स्कूटी चालक मान सिंह पुत्र रैलू राम के खिलाफ पर्चा दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।