समाजसेवी हंसराज चन्देल ने थामा आपदा प्रभावित पहाड़ी क्षेत्र के लोगो का हाथ

समाजसेवी हंसराज चन्देल ने थामा आपदा प्रभावित पहाड़ी क्षेत्र के लोगो का हाथ

 पीड़ितों का दर्द मेरा दर्द हर परिस्थिति में क्षेत्र की जनता के साथ रहेंगे खड़े -हंसराज 

50 पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के तौर पर प्रति परिवार 5 हज़ार राशि सौंपी 

बददी/सचिन बैंसल : दून विधानसभा क्षेत्र की पहाड़ी  पंचायत साईं के साथ लगने वाले गांव खाली , कोसरी, बबसनी, सील, सुनानी में प्राकृतिक आपदा ने कहर मचा रखा है ।गांव के गांव मिट्टी में मिल चुके हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं |  लोगों के आशियाने उनकी आंखों के सामने खाक हो गए। लेकिन वे कुछ ना कर सके। क्योंकि प्रकृति के आगे किसी की भी नहीं चलती ।इसी बीच दून विधानसभा की ग्राम पंचायत खेड़ा के समाजसेवी हंसराज चंदेल शुक्रवार को पहाड़ी क्षेत्र में आपदा से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुँचे। हंसराज चंदेल ने  प्राकृतिक आपदा के कारण भूस्खलन की चपेट में आए गांवों का दौरा किया और अपने साथियों के साथ प्रभावित परिवारों का सामान उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। उसके बाद राहत कैंप में शरण लिए 50 परिवारों को अपनी निजी तौर पर ,5000 की राशि प्रति परिवार को नकद आर्थिक सहायता  प्रदान की ।हंसराज चंदेल कहा कि  इस आपदा के घड़ी में हम सबका नेतिक कर्तव्य है की हम लोगो की अपनी सामर्थ के मुताबिक पीड़ित लोगों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए और इसी के तहत में और मेरे परिवार ने फैसला लिया की हम लोग मौके पर जाकर जितना हो सके पीड़ित लोगो की सहायता करेंगे।
आज मेने अपने लोगो के साथ जाकर साई पंचायत के कोसरी और खाली तथा ववासनी पंचायत के गांव सिल सनोनी के गांव का घर घर जाकर दौरा किया और उसके बाद सरकार द्वारा राहत शिविर में जाकर पीड़ित 50 परिवारों को 5000हजार रुपए के रूप में  आर्थिक सहायता दी और इस तरह दून विधानसभा क्षेत्र में जहां भी इस तरह की आपदा के नुकसान की सूचना मिलेगी वहां पर जो मेरी सामर्थ के मुताबिक आर्थिक सहायता की जायेगी। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत समिति विकास खंड नालागढ़ के उपाध्यक्ष प्रेमचंद चंद ठाकुर ,  अध्यक्ष लघु उद्योग भारती बी बी एन चेप्टर समर सिंह चंदेल , मेहर चंद प्रधान साई पंचायत राजिंदर सिंह झल्ला पूर्व प्रधान गुलरवाला पूर्व पंचायत व पूर्व प्रधान गुलरवाला दीवान चंद,मोहिंदरसिंह ठाकुर सेवानिर्वित निरीक्षक HRTC, डॉक्टरचुनीलाल, उपप्रधान लालचंद मानसिंह ठाकुर अमरु हुकमचंद कश्यप , किसन चंद कानूनगो, प्रकाश चंद ठाकुर कैप्टन अमर सिंह ,पूर्व प्रधान नंदपुर अमरचंद ठाकुर ,बीरसिंह ठाकुर नंबरदार बरोटीवाला रामकिशन बजाढ़ ,राममूर्ति ठाकुर देव बागवाला शुशील चंदेल भूपिंदर चंदेल मेलाराम माजरू धर्मपाल ठाणा ललित ठाकुर बद्दी जतिंद्र नंदलाल ठाकुर शर्मा रामलोक, केहर सिंह कालका नंबरदार मौजूद रहे ।