बद्दी में धूमधाम से मनाया श्री खाटू श्याम का जन्म दिन

बद्दी में धूमधाम से मनाया श्री खाटू श्याम का जन्म दिन
रेड लाईट चौक से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक निकाली निशान व रथ रैली
लोगों ने जगह जगह रैली का किया स्वागत
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी में श्री खाटू श्याम का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर बद्दी में पहली बार निशान व रथ यात्रा निकाली गई। खाटू श्याम से बाबा की जोत लाई गई और बाजे गाजे के साथ बद्दी रेट लाइट चौक फेट टू  तक यह भव्य शोभा योत्रा निकाली गई। यात्रा का जगह जगह पर रोक कर स्वागत किया गया। राधा कृष्ण व हनुमान की झांकियां निकाली गई जिसका लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। इस दौरान बद्दी का वातावरण भक्तिमय हो उठा। 

बद्दी में पहली बार डेढ सौ निशान के साथ श्री खाटू श्याम बाबा की रथ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बद्दी के रेड लाइट चौक से शुरू होकर बद्दी साई रोड़ होते हुए हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के  फेस टू तक गई। यहां पर प्रमोद जैन के घर में यात्रा का विश्राम हुआ। यात्रा में सबसे आगे बेड बांजा व राधा कृष्ण के हनुमान के रूप में बने कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। शोभायात्रा के रथ पर श्री खाटू श्याम की मूर्ति के साथ खाटू श्याम से लाई बाबा की जोत चल रही थी। इसके बाद संस्था के प्रधान दीपक गर्ग विशाल मितल, मनीष जैन, अदीश जैन, मोहन लाल बंसल, सूरज मिश्रा, विकास गुप्ता, विपिन सिंगल,सूरजगढ़ के महंत मनोहर लाल, प्रिया जैन, आदिति जैन, प्रेक्षा गर्ग, पूजा मितल के नेतृत्व में करीब डेढ लोगों ने निशान के साथ यात्रा  निकाली।
बद्दी के हाउसिंग बोर्ड के फेस दो में प्रमोद जैन के मकान तक यह यात्रा निकली वहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।