हंसराज चंदेल ने अपनी पांच साल की पेंशन अनाथ लड़कियों शादी के लिए समर्पित की

हंसराज चंदेल ने अपनी पांच साल की पेंशन अनाथ लड़कियों शादी के लिए समर्पित की

दून विधानसभा के समाजेसवी ने मानवता की मिशाल पेश की  

कहा: आगे भी करते रहेंगे अनाथ लड़कियों की सहायता

 दून विधानसभा की 19 पंचायतों में सडक़ खोलो अभियान लगातार जारी

सामाजिक सरोकार की लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना कर रहे आपदा पीड़ीत

सचिन बैंसल/बददी:दून विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी हंसराज चंदेल प्राकृतिक आपदा में अपनी निजी राशि से लगभग 300 पीड़ीत परिवारों को पांच पांच हजार की राशि के अलावा राशन और तिरपालें उनके घर घर जाकर सहायता के रूप में दे चुके है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। उन्होंने कहा की दून विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण कई परिवार अपने घरों से बेघर हो चुके है उसके अलावा कई पंचायतों की मुख्य सडक़े टूट चुकी है जिसका उन्होंने हर  पीडीत परिवार का हाल जानने की लिए उनके घर जाकर उनकी उनके इस दुख की घड़ी में सहायता करने की कोशिश की और आगे भी करता रहूंगा। इस उपलक्ष में उन्होंने बुघार कनैता के गांव रामपुर की किरणलता व गांगुली पंचायत के गांव खारसी की हेमा जिसके न ही  माता पिता और न ही घर में कोई सदस्य है |
उनकी दोनों लड़कियों की शादी के लिए अपनी पिछले पांच साल की पटवारी पद से जो उन्हे पैंशन मिली है उनकी शादी में देने की घोषणा कर मानवता की मिशाल कायम की है। और इसके अलावा उन्होंने आपदा के कारण , 19 पंचायतों के गांव के संपर्क सडक़े टूट  चुके है उनके ठीक करवाने के लिए उनके द्वारा चलाई जा रहे  सडक़ खोलो अभियान के तहत सडक़े खोलने का कार्य भी  निरंतर जारी है और लोग उनके द्वारा सामाजिक सरोकार की लिए किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना कर रहे है। इस अवसर पर उनके साथ सुच्चा फौजी , ज्ञान चंद लोधिमाजरा, अमरचंद पूर्व प्रधान नंदपुर ,महिंदर सिंह ठाकुर, मेला राम माजरू, घडसी पंचायत के प्रधान सुरेंद्र, उपप्रधान दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश ,संदीप चौधरी ढेला ,  जगत राम शर्मा ,जयगोपाल शर्मा, लक्ष्मी भारद्वाज ,हेमराजऔर  पंचायत सदस्य व गणमान्य मौजूद रहे।