पहली बार सेशन शुरू होने से पहले स्कूली बच्चों को मिलेंगी बड़ी राहत

पहली बार सेशन शुरू होने से पहले स्कूली बच्चों को मिलेंगी बड़ी राहत

मोहालीः प्रदेश के करीब 20 हजार सरकारी स्कूलों में मार्च में ही अगले सेशन की किताबें पहुंच जाएंगी। पीएसईबी (पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड) करीब 2.25 करोड़ किताबों को फरवरी के अंत तक अपने एरिया डिपो में पहुंचा देगा और मार्च में हर स्कूल में किताबों को डिस्पैच करने काम कर दिया जाएगा। इन सवा करोड़ किताबों की छपाई का काम लगभग पूरा हाे गया है। पिछले कई वर्षों से स्टूडेंट्स के साथ ही अभिभावकों की शिकायत रहती है कि उन्हें किताबे आधे सेशन बीत जाने के बाद ही मिलती हैं।

हर साल स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की शिकायत रहती है कि सेशन आधा निकलने के बावजूद पूरी किताबें नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में पीएसईबी ने इस बार फरवरी में ही किताबों के प्रकाशन का लक्ष्य तय कर दिया है। ताकि मार्च में सभी स्कूलों में किताबें पहुंचा दी जाएं। बोर्ड सरकारी स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूलों को भी अलग-अलग विषयों की किताबें बेचता है।

2022-23 के सत्र की 6वीं से 12वीं तक की किताबों की सप्लाई लुधियाना समेत कई जिलों में पूरी नहीं हो पाई थी। बोर्ड ने कोविड के कारण मांग का सही आकलन न होने के चलते किताबों की कमी की बात कही, बाद में भेजी गई। इस संबंधी पूर्व चेयरमैन प्रो. योगराज ने कहा कि पीएसईबी बोर्ड अपने स्तर पर सेशन की शुरुआत में किताबें प्रदान करने को तैयार है। बोर्ड अपने एरिया डिपो में 28 फरवरी 2023 तक किताबों के पूरे सेट पहुंचा देगा। ताकि सेशन से पहले सभी स्टूडेंट्स को किताबें मिल जाएं।’