पंजाबः सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने अस्पताल में मारा छापा

चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने अचानक माता कौशल्या अस्पताल में मारा छापा

पटियालाः पंजाब में मान सरकार लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। वहीं आज सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने अचानक माता कौशल्या अस्पताल में छापा मारा। सेहत मंत्री के अस्पताल में आने की सूचना पर स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। सेहत मंत्री को देखकर स्टाफ हैरान रह गया और सभी अपनी-अपनी ड्यूटी निभाते देखे गए। इस दौरान चेतन सिंह ने स्टाफ की एटेंडेस चेक की। वहीं सेहत मंत्री ने अस्पताल में दाखिल मरीजों से बातचीत कर उनसे सेहत सुविधाएं सही मिल रही है, के बारे में पूछा और साथ ही उनकी अस्पताल स्टाफ को लेकर आ रही परेशानी के बारे से पूछा।

मंत्री ने अस्पताल स्टाफ को आ रही कमी की ली जानकारी

इस दौरान सेहत मंत्री ने अस्पताल स्टाफ से भी बातचीत कर उन्हें आ रही परेशानी के बारे में जानकारी ली। साथ ही सेहत मंत्री ने अस्पताल स्टाफ से अस्पताल में दवाओं के कमी के बारे में भी पूछा। सेहत मंत्री चेतन सिंह ने कहा के आम आदमी पार्टी लोगों के हित में काम कर रही ही और लोगों को अच्छी सेहत सुविधाएं देने में वचनबद्ध है।

जौड़ामाजरा का मंत्री पद संभालते ही अस्पतालों का दौरा शुरू

बता दें कि राज्य की आप सरकार में नवनियुक्त सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कार्यभार संभालने के बाद सरकारी अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने बीते मंगलवार को जालंधर के सिविल अस्पताल का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने बुधवार को अमृतसर के सिविल अस्पताल का दौरा किया था। वहीं पर भी मरीजों से बातचीत कर सेहत सुविधाओं को लेकर पूछा था। उन्होंने ओपीडी व वार्डों का निरीक्षण भी किया। वहीं उन्होंने जन औषधि केंद्र को लेकर कहा था कि देश की पहली जन औषधि केंद्र इसी अस्पताल में है। इसे शीघ्र शुरू करवाएंगे। डाक्टरों, स्टाफ व दवाओं की कमी भी दूर होगी।