बद्दी में एसडीएम कार्यालय व पट्टा में खुला बीडीओ कार्यालय

बद्दी में एसडीएम कार्यालय व पट्टा में खुला बीडीओ कार्यालय
बद्दी में बीएमओ कार्यालय खोलने की भी अधिसूचना जारी हुई

सीएम ने एक साल पहले जो कहा था वह करके दिखाया- राम कुमार

सीपीएस ने दून में कराया ऐतिहासिक विकास

सचिन बैंसल\बददी:दून के विधायक  व सीपीएस चौधरी राम कुमार ने बताया कि बद्दी में एसडीएम कार्यालय, पट्टा में ब्लाक कार्यालय व बद्दी में बीएमओ कार्यालय को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है। सरकार ने इन तीनों कार्यालय को खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। राम  कुमार ने  बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बद्दी दौरे पर यह तीनों घोषणाएं की थी। जिसे उन्होंने लागू करके ऐतिहासिक फैसला लिया है।  पट्टा में ब्लाक कार्यालय व बद्दी में एसडीएम कार्यालय खोलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करदी जाएगी। पहली बार दून को बीएमओ भी मिलेगा। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर बीएमओ को तैनात करते वहां पर कार्यालय चालू कर दिया जाएगा। अभी तक दून के लोगों को ब्लाक के कार्य के लिए कसौली व नालागढ़ जाना पड़ता था लेकिन अब यहां के लोगो का अपना ब्लाक होगा। वहीं दून में एसडीएम कार्यालय खुलने से भी लोगों की लंबे समय से मांग पूरी हुई है। अब दून की जनता को एसडीएम से जुड़े कार्य के लिए नालागढ़ नहीं जाना पड़ेगा।
सीपीएस ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दून में कांग्रेस से इतिहास रचा है। बरोटीवाला में डिग्री कालेज खोलने के बाद यहां पर 51 बीघा जमीन कालेज के नाम की है। अब यहां पर बिल्डिंग तैयार हो गई है और नई बिल्डिंग में पिछले एक साल से कक्षाएं संचालित हो रही है। पट्टा व कुठाड में आईटीआई तथा झाड़माजरी में पालटेक्निक कालेज खोला गया। जहां पर दून विस के बच्चे तकनीकी शिक्षा लेकर रोजगार प्राप्त कर रहे है।
पट्टा में खंड शिक्षा कार्यालय खोला गया। 36 स्कूल अपग्रेड किए गए। 35 पेयजल व सिंचाई योजनाएं तैयार की गई। दून के  गोयला, कुल्हाड़ीवला, काठा  व आकांवाली में पावर प्रोजेक्ट खोले गए जिसमें बिजली के लगने वाले कटों से उद्योगपतियों व लोगों को निजात मिली।  बद्दी पीएचसी को दर्जा बढ़ा कर उसे 50 बैढ का किया गया जिसका भवन बन कर तैयार हो गया है। पीएटचसी चंडी का भी दर्जा बढ़ा कर उसे सीएचसी कराया गया है। उसके लिए 13 करोड़ में भवन भी तैयार किया गया है। उनका सपना दून के एक माडल विस क्षेत्र बनाने का है जिसके लिए वह युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है।