जाम व अन्य मुददों को लेकर रोड सेफटी क्लब बददी एस. पी से मिला 

जाम व अन्य मुददों को लेकर रोड सेफटी क्लब बददी एस. पी से मिला 
जाम से हर कोई दुखी न कर्मचारी समय पर पहुंच रहे न कच्चा माल

जाम व अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस कोई विशेष नीति बनाए
बददी/सचिन बैंसल: रोड सेफटी क्लब बददी के पदाधिकारी जाम व अन्य समस्याओं को लेकर क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एस.एस.पी बददी को मिले। क्लब ने एस.पी को बाढ व आपदा से उत्पन्न हुए हालातों के बाद की स्थिति पर चर्चा की और बताया कि एकमात्र रोड बददी बरोटीवाला ही बचा है और इस छह किमी के सफर में तीन घंटे का समा लग रहा है। पदाधिकारियों ने एस.पी को आग्रह किया वो नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनी से मिलकर वैकल्पिक रोड बनाने की दिशा में अहम भूमिका अदा करे। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार व उपाध्यक्ष मोहन लाल कुँडलस ने कहा कि नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया के अधिकारी वैकल्पि रोड के प्रति गंभीर नहीं है और तीन सप्ताह के बाद भी यह रोड नहीं बना पाई। इसके कारण पूरे बी.बी.एन के लोगों व उद्योग जगत , ट्रक संचालकों को भारी घाटा उठाना पड रहा है। ट्रकों, जे.सी.बी, टैंपो व अन्य भारी वाहनों के लिए सुबह शाम तीन तीन घंटे नो एंट्री है और लोगों को किश्तें देना भी मुश्किल हो रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार ने कहा कि उनके गांव शीतलपुर को जाने वाला रास्ता एक साल से ट्रक व टैंकरों की अवैध पार्किंग का गढ़ बन चुका है। मोहन लाल ने कहा कि संडोली बाईवास पर ट्रकों की अवैध पार्किंग से रोजाना हादसे भी हो रहे हैं साथ में जाम भी लगता है।
सुषमा ठाकुर ने कहा कि चक्कां रोड बददी की स्थिति भी दयनीय है। वहां पर जो पुलिया बननी थी वो नहीं बनी वहीं रेहडी फहडी व अवैध पार्किंग से सुबह शाम चक्कां रोड जाम रहता है और लोगों को घर पहुंचना तक मुश्किल हो जाता है। लघु उद्योग संघ के राज्य संयोजक विचित्र सिंह पटियाल सुबह शाम नो एंट्री का समय भी कुछ कम करने का आग्रह किया गया ताकि बडे वाहनों की कतारें कम लगें और जाम के कारण न कर्मचारी समय पर पहुंच रहे न कच्चा माल। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एस.एस.पी बददी मोहित चावला ने कहा कि रोड सेफटी क्लब बददी के पदाधिकारियों ने जो मुददे बताए व उठाएं है उनके उपर चरणबद्व तरीके से यथासंभव कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि बाल्द पुल पर वैकल्पिक पुल जल्दी बनी इसलिए यह मुददा एनएचएआई के समक्ष उठाया जाएगा। बददी पुलिस शिददत से काम कर रही है और बाकी का काम प्रशासनिक अधिकारियों व एनएचएआई का है। प्रतिनिधिमंडल में क्लब के सचिव सतीश कुमार ढूंडवा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट संदीप कुमार सचदेवा, हरिओम सिंह त्रिदेव, सुषमा ठाकुर, विचित्र पटियाल व जसवीर ठाकुर कुलाडीवाला सहित सदस्य शामिल थे।