माईल स्टोन गियर कंपनी में लगा रक्तदान शिविर

माईल स्टोन गियर कंपनी में लगा रक्तदान शिविर

50 लोगों ने किया रक्तदान 

कंपनी में स्वास्थ्य जांच और योगा शिविर भी लगाया

बददी/सचिन बैंसल: बुरांवाला स्थित माईल स्टोन गियर कंपनी में लगाए गए रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने खूनदान किया। इस मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर व योगा शिविर भी लगाया गया जिसमें 250 सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाईयां वितरित की गई।

रक्त दान शिविर का शुभारंभ ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार और विपरो कावासाकी कंपनी के एमडी सुनसुके तामाकी ने शुभारंभ किया। संजीव कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है और यह मरते हुए लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। कंपनी के एमडी अमन टंडन ने कहा कि मानव जीवन के लिए वह अपनी कंपनी में हर तीन माह के बाद रक्तदान शिविर लगाएंगे। जिससे रोगियों को खून की कमी न पड़े। शिविर में राजेश शर्मा, विकास कुमार, पंकज कुमार, नवजीवन धीमान और दीपक जरियाल समेत पचास लोगों ने रक्तदान किया। मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सक डा. धीरज ने खून एकत्रित किया। 

कर्मचारी बीमा निमन के काठा स्थित माडल अस्पताल से डॉ. सचिन के नेतृत्व में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें कंपनी के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त दवाईयां भी  बांटी गई। योगाचार्य मुकेश कुमार ने कंपनी के कामगारों को स्वस्थ जीवन के लिए योग, प्राणायाम व सूक्ष्म आसनों के बारे में प्रेक्टिकल जानकारी दी। इस मौके पर माईल स्टोन के एमडी अमन टंडन, सीईओ बीके ठाकुर, निदेशक दमन प्रीत सिंह, कंपनी के प्रेजीडेंट केएस ठाकुर, एचआर प्रबंधक एमके श्रीवास्तव, मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डॉ. मुकेश मल्होत्रा. एसएमओ आमित सालेवाल, सहायक निदेशक देवव्रत यादव, समाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा ने भाग लिया।