माता नैना देवी के भंडारे व श्रद्वालुओं के लिए शुद्व जल नालागढ़ से रवाना

माता नैना देवी के भंडारे व श्रद्वालुओं के लिए शुद्व जल नालागढ़ से रवाना

नालागढ़ की कंपनी कृषि बैस्ट सीडस रोजाना भेजेगी 3 हजार लीटर पानी

नगर परिषद चेयमरैन अलका वर्मा ने झंडी दिखाकर किया रवाना

उद्यमी विनीत और पूनम करते हैं हर साल शुद्व जल की सेवा


बददी/ सचिन बैंसल: श्री नयना देवी मंदिर के बाहर लगने वाले भंडारे के लिए नालागढ़ कृषि बैस्ट सीडस प्राईवेट लिमिटेड ने शुद्व पेयजल भेजा है। कंपनी द्वारा भेजी गई पानी की गाडी को नगर परिषद नालागढ़ की प्रधान अलका वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि माता नयना देवी के प्रांगण में पटियाला वालों का भंडारा एक दशक से चल रहा है जिमसें पानी की कमी देखते हुए आरओ फिल्टर्ड पानी नालागढ़ के दंपति विनीत और पूमन भेजते हैं। माता का परम भगत यह दंपति इस काम को मानवता की सेवा में एक छोटी सी सेवा मानता है और रोज दो टैंपो वहंा भेजे जाते हैं जो कि भंडारे के साथ पीने के काम भी आते हैं। विनीत गुप्ता व पूनम ने बताया कि चूंकि वहां पानी की कमी है लेकिन हम चाहते हैं कि श्रद्वालुओं को शुद्व पानी मेें बना हुआ लंगर खाने को मिले और वहां पर पूरे देश से माता रानी का आर्शीवाद लेने पहुंचते हैं और थके हारे श्रद्वालुओं को पेयजल भीइसी से मुहैया होता है। नगर परिषद नालागढ़ की प्रधान अलका वर्मा ने इस पुनीत कार्य केलिए कृषि बैस्ट सीडस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों का आभार जताया और कहा कि हमें अपने व्यापार उद्योग के अलावा कुछ समय सामाजिक मदद के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन तारा अवस्थी, पार्षद वंदना बंसल, संजीव भारद्वाज, महैश गौतम, अमरिंद्र सिंह भिंडर, कंपनी ओर से सुरेंद्र मोहन गुप्ता, विनीत गुप्ता निदेशक, पूनम, नवीन यादव सचिव नालागढ उद्योग संघ, पंकज, भूपेंद्र, धनंजय, जयपाल व सतबीर सिंह भी उपस्थित थे।