बद्दी अस्पताल परिसर में खुले में फैंकी गई यूज की हुई सीरिंज

बद्दी अस्पताल परिसर में खुले में फैंकी गई यूज की हुई सीरिंज

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी अस्पताल के साथ लगती दीवार के साथ 108 कर्मचारियों की लापरवाही मामला सामने आया है।  खुले में यूज की गई सीरिंज फैंक दी गई। जिससे यहां पर अगर किसी को यह सीरिंज लगती से पांव में लग जाती है तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। फैंकी गई सीरिंजों में शुगर, रैबिज और कोविड वैक्सीनेशन की छोटी सीरींजे और कुछ सीरिंजों के रैपर थे।

अस्पातल के साथ लगती एक 108 एबुलेंस ने इसकी सफाई की और प्रयोग की गई सीरिंजों को खुले में फैंक दिया गया। मुख्य मार्ग के होने से यह किसी के भी पंाव में लग सकती थी। इन सीरिजों को डालने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग अलग से रखने की व्यवस्था की गई है और उन्हें खुले में नहीं फैंका जा सकता है।  उधर,अस्पताल के एसएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा ने 108 एबुेलंस के कर्मचारियों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है तथा उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए खुले में फैंकी गई सीरिजों को हटा दिया गया है।  इसे रखने के लिए अस्पताल में व्यवस्था की गई है लेकिन 108 के कर्मचारियों ने अपने वाहन की सफाई की और रैपर समझ कर उसे वहां पर फैंक दिया। जिसमें सीरिंज होने की सूचना मिलते ही वहां से हटा लिया गया।