मानव विकास समिति की ओर से बददी में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

मानव विकास समिति की ओर से बददी में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
शिविर में 98 प्रवासी कामगारों को स्वास्थ्य जांचा
बददी/ सचिन बैंसल : मानव विकास समिति की ओर से बद्दी के सिक्का होटल के समीप प्रवासी संसाधन केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें 98 प्रवासी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाईयां बांटी गई। शिविर के दौरान खांसी, बुखार, बीपी और शुगर के रोगी पाए गए। जिनका मौके पर उपचार किया गया।मानव विकास समिति की निदेशक सिस्टर बिंसी व कोडिनेटर मिस मेरी ने बताया कि कारीतारा इडिंया की ओर से प्रवासी लोगों के यह प्रोजेक्ट बद्दी में मई माह से शुरू किया गया है। जिसके तहत यह शिविर लगाया गया। शिविर में ड़ॉ. रवि गो स्वामी ने झुगी झोंपड़ियों में रहने वाली प्रवासी  कामगारों के हेल्थ चेक अप किया। मिस मेरी ने बताया कि शिविर में बच्चे, बुढे और जवान सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान अधिकांश लोगों को खांसी जुखाम,  बुखार, वदन दर्द, शुगर व वीपी के रोगी ज्यादा आए। एक दो जलने वाले 98 रोगी पहुंचे जिनका मुफ्त उपचार किया गया। शिविर को सफल आयोजन के लिए कल्पना, जगरानी, राहुल, धीरज ने प्रवासी संसाधान केंद्र के साथ रहने वाले झुगी झोंपडियों में प्रवासी लोगों को एकत्रित किया और उन्हें घर द्वार पर सुविधा मुहैया कराई गई।  इसी  तरह का शिविर भविष्य में भी लगाया जाएगा।