पंजाब : युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगे 17.25 लाख रुपए, 3 पर मामला दर्ज

पंजाब : युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगे 17.25 लाख रुपए, 3 पर मामला दर्ज

बठिंडा : लुधियाना के इमिग्रेशन सेंटर संचालक ने बठिंडा के रहने वाले एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर 17.25 लाख रुपए की ठगी की है। मामले में पीड़ित युवक द्वारा एसएसपी बठिंडा हरमनबीर सिंह गिल से शिकायत की गई है। पुलिस की ईओ विंग ने मामले की पड़ताल करने के बाद लुधियाना निवासी 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों को नामजद कर 2 को गिरफ्तार कर लिया है।

कैनाल कॉलोनी थाना पुलिस को शिकायत देकर अजय कुमार निवासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने लुधियाना के रहने वाले बॉबी चंढालिया, उसके भाई इंदरजीत चंढालिया और राजेश कुमार से संपर्क किया।

पैसा वापस मांगने पर आरोपियों ने किया मना
पीड़ित के अनुसार आरोपी भाइयों ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर कई किश्तों में 17.25 लाख रुपए हासिल कर लिए, लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। ऐसा कर उसके साथ ठगी की गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।