जालंधरः वंदे भारत एक्सप्रेस के क्रेडिट वार को लेकर रिंकू का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः वंदे भारत एक्सप्रेस के क्रेडिट वार को लेकर रिंकू का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर जहां भाजपा और आप पार्टी में क्रेडिट वार छिड़ गई। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे आप पार्टी के सासंद सुशील रिंकू का इस ट्रेन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान रिंकू ने कहा कि जिस दिन इस ट्रेन के शुरू होने से पहले जो शेड्यूल उनके पास आया था, उसमें जालंधर स्टॉपेज शामिल नहीं था। इस दौरान रिंकू ने कहा कि उन्होंने व्यापारी वर्ग और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वह रेलवे मंत्री अश्वनी वैश्नव से मिले।

उन्होंने कहा कि जालंधर एनआरआई हब है, इंडस्ट्री के व्यापारी सहित कई वीआईपी लोग रूटीन में जालंधर से दिल्ली के लिए सफर करते है। जिसके तहत वह रेलवे मंत्री से 2 से 3 बार मिले और जालंधर के इन मुद्दों को उनके ध्यान में रखा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पिछली ट्रेन का स्टॉपेज तो नहीं मिला, लेकिन जो नई ट्रेन वंदे भारत शुरू हुई है, उसके लिए जालंधर स्टॉपेज को शेड्यूल में शामिल किया गया। जिसके बाद उन्होंने रेल मंत्री का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से जालंधरवासियों को काफी फायदा मिलेगा।

वहीं उन्होंने क्रेडिट वार को लेकर कहा कि वह बीते दिन भाजपा द्वारा कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में उनका हाथ है। रिंकू ने कहा कि वह मानते है कि इस ट्रेन में उनका है। उन्होंने कहा कि वह उन भाजपा नेताओं से अपील करते है कि वह पंजाब का करीब 8 हजार करोड़ केंद्र के पास फंसा हुआ है। जिसमें रूलर डिवेलपमेंट शामिल है, जिसके चलते मंडियों की डिवेलपमेंट रूकी हुई है। वहीं नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे शामिल है। उन्होंने भाजपा प्रधान से अपील करते हुए कहा कि वह दिल्ली में जाकर केंद्र सरकार के समक्ष मुद्दे को उठाए और पंजाब का पैसा लेकर आए।