पंजाबः शहीद भगत सिंह के गांव में टंकी पर चढ़ी महिला, मुंहबोले भाई केजरीवाल को सुनाई खरी-खरी, देखें वीडियो

पंजाबः शहीद भगत सिंह के गांव में टंकी पर चढ़ी महिला, मुंहबोले भाई केजरीवाल को सुनाई खरी-खरी, देखें वीडियो
पंजाबः शहीद भगत सिंह के गांव में टंकी पर चढ़ी महिला

नवांशहरः शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर भगत सिंह के गांव में बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 646 पीटीआई बेरोजगार अध्यापक शहीद भगत सिंह के घर पास एक टंकी पर चढ़ गए हैं और वहां पर अपना धरना लगा दिया है। बेरोजगार अध्यापकों का कहना है कि चुनाव से पहले उनके साथ खुद सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था, सत्ता में आते ही उनकी भर्ती की जाएगी। लेकिन अभी तक वादा सिरे नहीं चढ़ा है।

वहीं शहीद भगत सिंह के गांव में टंकी पर चढ़े एक बेरोजगार पीटीआई महिला शिक्षक जो कि अपना नाम सिप्पी शर्मा बता रही है। ने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बेरोगार पीटीआई महिला शिक्षक अपने वीडियो में कह रही है कि उनके मुंह बोले भाई अरविंद केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि सत्ता में आते ही उन्हें नौकरियां दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद नौकरियां देना तो दूर उन्हें अब मिलने से भी कतराते हैं। उन्होंने कहा कि आज मजबूरी में अपना हक लेने के लिए उन्हें शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर खटकड़कलां में पानी की टंकी पर धरना लगा कर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल खटकड़कलां में आ रहे हैं। उनका जहां पर पंडाल लगाया गया है वह उसके सामने पानी की टंकी पर बैठे हुए हैं। महिला शिक्षक सिप्पी कह रही हैं कि वह और उनके दो साथी टंकी पर बैठे हुए हैं। अब देखना यह है कि उनके मुंह बोले भाई अरविंद केजरीवाल उन्हें मिलने के लिए आते हैं या नहीं।