पंजाबः DSP की मौजूदगी में वॉलंटियर ने निगली जहरीली वस्तु 

पंजाबः DSP की मौजूदगी में वॉलंटियर ने निगली जहरीली वस्तु 

मोहाली: कस्बा खरड़ में सरकार का विरोध कर रहे कोरोना वॉलंटियर्स में से एक ने डीएसपी करण संधू की मौजूदगी में जहरीली वस्तु निगल ली। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पीड़ित को खरड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है। कोरोना वॉलंटियर की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है।

पूरे पंजाब में कोरोना काल में सैकड़ों वॉलंटियर्स ने सरकार के आदेशों पर सेवाएं निभाई थीं। वह अब सरकार से नौकरी मांग रहे हैं। इस संबंध में पंजाब भर से करीब 200 कोरोना वॉलंटियर्स खरड़ बॉर्डर पर इकट्‌ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क बंद कर दी। विरोध बढ़ता देखकर मौके पर डीएसपी करण संधू पहुंचे। सड़क बंद करने के बाद पुलिस ने इन्हें प्रदर्शन करने से रोकने की कोशिश की। पुलिस के रोकने की कोशिश करने पर मनप्रीत ने पुलिस के सामने ही जहर पी लिया। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और प्रदर्शनकारियों को शांत करा कर प्रदर्शन खत्म करवा दिया।