पंजाबः मक्खन कंग हत्याकांड के दो और आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

पंजाबः मक्खन कंग हत्याकांड के दो और आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

नवांशहरः पुलिस ने बहुचर्चित मक्खन सिंह कंग हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आईजीपी कौस्तुभ शर्मा आईपीएस लुधियाना रेंज व एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा आईपीएस की अगुवाई में चलाई गई मुहिम के तहत बहुचर्चित कत्ल केस मामले पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम की ओर से महाराष्ट्र से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ में हत्या को अंजाम देने के लिए साथियों द्वारा इस्तेमाल की गई 4 एमएम पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस समेत 32 बोर की 2 पिस्टल की आरोपियों की निशानदेही से बरामद करने में सफलता हासिल  की है।

पुलिस ने इस केस में शामिल कथित आरोपियों के 2 और साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान खड़क सिंह उर्फ गोगू निवासी गांव सुधा माजरा थाना काठगढ़ और दीपक चौहान उर्फ बीका निवासी भद्दी के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि 28 मार्च 2022 को सुबह मक्खन सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी कंग थाना राहों का पेट्रोल पंप, गढ़ी राहों में गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खेतरी के इशाने पर कुछ गैंगस्टरों द्वारा गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था। जिस संबंधी गैंगस्टर राजेश, मनदीप उर्फ दीपा फासी बेगमपुर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 34 तिथि 28-3-2022 अ/द 302,148, 149,120-बी आईपीसी और 25 असला एक्टर तहत थाना राही में मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान प्रणव सहगल फासी विकास नगर नवांशहर, शिवम निवासी महलोन, अमनदीप कुमार उर्फ ​​रेचों निवासी खामाचोन, गुरमुख सिंह उर्फ ​​गोरा निवासी उपनोवाल, राहुल नाथा निवासी करीमपुर ध्यानी, करमजीत सिंह उर्फ ​​जस्सा निवासी हप्पोवाल, खड़क सिंह उर्फ इस मामले में सुधा माजरा निवासी गग्गू, बीका निवासी दीपक चौहान उर्फ ​​भद्दी और लोधीपुर निवासी जसकरण जस्सी को भी नामजद किया गया। इस मामले में प्रणव सहगल और मनदीप दीपा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी कथित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।