पंजाबः गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की आज मानसा कोर्ट में पेशी

मानसा पुलिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जग्गू भगवानपुरिया का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया

पंजाबः गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की आज मानसा कोर्ट में पेशी
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की आज मानसा कोर्ट में पेशी

मानसाः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लारेंस बिश्नोई ग्रुप के सदस्य जग्गू भगवानपुरिया को मानसा पुलिस वीरवार को कोर्ट में पेश करेगी। मानसा पुलिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जग्गू भगवानपुरिया का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया।

आरोपी की कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

पंजाब के जिला गुरदासपुर के गांव भगवानपुर का वासी जसदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया इस समय दिल्ली की हाई सिक्योरटी तिहाड़ जेल में बंद है। मानसा पुलिस भगवानपुरिया को मानसा लाकर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ कर इस केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करेगी। वहीं पुलिस द्वारा जग्गू भगवानपुरिया को कोर्ट में पेश करने से पहले सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

भगवानपुरिया व लारेंस बिश्नोई से आमने-सामने पूछताछ

भगवानपुरिया व लारेंस बिश्नोई से आमने-सामने पूछताछ होगी। उल्लेखनीय है कि मूसेवाला हत्याकांड में दो शूटरों प्रियव्रत फौजी व कशिश को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अंकित सेरसा, जगरूप रूपा और मनु कुस्सा फरार हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जगरूप रूपा और मनु कुस्सा को भगवानपुरिया ने ही लारेंस गैंग के पास भेजा था।

दिल्ली पुलिस ने अभी तक दो शूटर किए गिरफ्तार

इसी मामले में भगवानपुरिया से पूछताछ होनी है। हालांकि, उससे इस मामले में पहले भी पूछताछ हुई थी। भगवानपुरिया ने बताया था कि तिहाड़ में जब लारेंस बंद था तो उसकी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से बात होती थी, लेकिन बाद में उनकी बैरक बदल दी गई। मूसेवाला हत्याकांड में अभी तक दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के हाथ कोई भी शूटर नहीं लगा है।