पंजाबः दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस नहर में पलटी, कई लोगों की मौत, देखें Live

पंजाबः दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस नहर में पलटी, कई लोगों की मौत, देखें Live

मुक्तसर साहिबः पंजाब के जिला मुक्तसर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोटकपूरा रोड पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस नहर में गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 45 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार मुक्तसर से कोटकपूरा जा रही प्राइवेट कंपनी की बस झबेलवाली गांव के पास नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और तेज रफ्तार होने के कारण बस नहर में गिरी।  शुरुआती जांच में करीब  4-5 लोगों की मौत जबकि कई यात्री के बहने की सूचना है। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।  

घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां और विधायक काका बराड़ भी मौके पर पहुंच गए हैं। बस को निकालने की कोशिशें जारी हैं। गौरतलब है कि नहर पुल पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के कारण बस का आधा हिस्सा नहर में गिर गया जबकि आधा हिस्सा बाहर पुल पर रह गया। इस घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये। दूसरी ओर डिप्टी कमिशनर डाॅ. रूही दुग सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा रहा है।

बता दें कि यह बस नहर पुल पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गई, लेकिन यह हादसा कैसे हुआ इसके बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। मौके पर पूरा गांव प्रशासन मौजूद है, जो लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। इस मामले को लेकर पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, ''कोटकपुरा मुक्तसर साहिब रोड पर यात्रियों से भरी बस के नहर में गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जारी है, अकाल पुरख मेहर करण, इस दौरान उन्होंने अधिकतम संख्या में गोताखोरों को वहां पहुंचने के लिए कहा हैं।'' घायलों के ईलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।