पंजाबः कपड़ा व्यापारी मर्डर केस की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, पोस्ट शेयर कर पुलिस को दी धमकी 

पंजाबः कपड़ा व्यापारी मर्डर केस की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, पोस्ट शेयर कर पुलिस को दी धमकी 
पंजाबः कपड़ा व्यापारी मर्डर केस की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़ः अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर कल दीनपुर गांव में अज्ञात लोगों ने कपड़ा व्यापारी गुरजंत सिंह उर्फ ​​जंटा पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। आज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लंडा ने ली है। हत्या की घटना को लेकर गैंगस्टर ने फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसने साफ तौर पर कहा है कि हत्या की वारदात को उसने ही अंजाम दिया है।

फेसबुक पर डाली गई पोस्ट  में गैंगस्टर लंडा ने लिखा, "तरनतारन में गुरजंट दलाल की जो हत्या हुई, हमने की है...इसने हमारे भाई अर्शदीप भट्टी की जिंदगी बर्बाद कर दी है। "गैंगस्टर लंडा ने इस पोस्ट में पुलिस को भी धमकी दी है कि इस मामले को लेकर उसके परिवार और रिश्तेदारों को परेशान न करें, नहीं तो अगली बार आपके घरों पर होगा।" बता दें कि अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे-54 के नजदीकी गांव दीनपुर में स्थित रैडीमेड कपड़ों की दुकान के मालिक की गोलियां मार कर बेरहमी से हत्या की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करते हुए अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।